रिपोर्ट : के .रवि ( दादा ) ,
अब वो दिन गए जब मॉडल सिर्फ फैशन शो में वॉक करते थे .अब इतना अच्छा परिवर्तन मनोरंजन की दुनिया में हो चुका है के आजकल मॉडल भी फ़िल्म में काम करते हैं ,म्यूजिक वीडियो में नज़र आते हैं .ऐसे ही एक सुपरमॉडल हैं यावर मिर्ज़ा जो अपनी पहली म्यूजिक वीडियो करने जा रहे हैं जिसका नाम है हबीबी . मध्य प्रदेश के एक छोटे से शहर के रहनेवाले यावर मिर्ज़ा कहते हैं की मुझे पढाई लिखाई में थोड़ा भी मन नहीं लगता था ,मुझे सिर्फ मॉडलिंग में मज़ा आता था . जब मैं मुंबई आया तो मुझे लगा की मुझे एक दो महीने में टीवी सीरियल में काम मिल जायेगा पर ऐसा हुआ नहीं ?
मैंने ऑडिशन देने के साथ साथ ही अपने बॉडी पर भी ध्यान दिया . फिर मैंने मुंबई जैसे मशहूर मशहूर चंदेरी दुनिया में मॉडलिंग शुरू की . मैंने सबसे पहले टाटा डोकोमो का एड किया फिर एक शर्ट का प्रिंट शूट किया . उसके बाद मुझे बहुत से एड मिलने लगे . बाद में मुझे लिबास के रियाज़ और रेशमा गांगजी ने अपने ब्रांड के लिए मॉडल साइन किया जहाँ से मुझे अच्छी पहचान मिलने लगी . हाल ही में हुए बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में भी वाक किया . मैंने अभी अपना पहला म्यूजिक वीडियो साइन किया है हबीबी जिसकी पूरी शूटिंग दुबई में होगी .इस वीडियो का निर्माण टी वाई एफ प्रोडक्शंस कर रही है और इसके निर्देशक हैं जानेमाने अमन प्रजापत . इस गीत को गाया है नक्काश अज़ीज़ ने और संगीत दिया है कौसर जमोत ने . इस वीडियो में आंतरराष्ट्रीय मॉडल जॉर्जिया एंड्रिआना नज़र आएँगी जों अभिनेता अरबाज़ ख़ान की गर्लफ्रेंड हैं .रुचिका महेश्वरी इस सिंगल सांग की इ पी और सह निर्माता हैं . पर अब के कोरोना वायरस की वजह से शूटिंग अप्रैल में होगी और रिलीज़ मई में होगा .
हम सबको साथ मिलकर सरकार के कहने पर भरोसा कर देश के साथ चलते हुए इस कोरोना का दठकर मुकाबला करना चाहिए .
ऐसे सामाजिक विचार भी रखे इस नए मॉडल और हिमायती अभिनेता यावर मिर्जा ने .