पास नहीं आइए , हाथ ना लगाइए

रिपोर्ट : के .रवि ( दादा ) ,


काफी दिनों से हम कोरो ना  वायरस के बारे में सिन , पढ़ और देख भी रहे थे . अब तक हमें इसकी गंभीरता का एहसास नहीं हुआ .पर जब हमने इटली के प्रवासी भारतीय के विचार सुने और उसमें भी एक इटली का वीडियो देखा तो एक जिम्मेदार पत्रकार के नाते हम भी इस विषय पर कुछ लिखने को मजबू र हो गए . चीन के बुहान प्रांत से शुरू हुआ कोरोना वायरस दुनिया भर में हवा के झोके की तरह फैला . 
और देखते ही देखते इसने अपने भारत देश के साथ साथ दुनियाभर के कई लोगो की जान ले ली . और अब यह विश्वस्तर  आपत्ति करके जाहिर कर दी गई . जिसपर इलाज होना शुरू भी हो गया . इसके प्रारंभ ने इसपर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया . जिसकी बड़ी मार अन्य देशों को भी झेलनी पड़ी . जि स से दुनियाभर में कई देशों ने संचार बंदी जाहिर की . लोगों ने घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए .इसकी खबरदारी लेनी जाने लगी . घर में ही बैठकर काम करने की  धारणा लाई गई , जिसे सरकारी खेमे के साथ साथ निजी उद्यमियों ने भी सहयोग जर लागू किया  . कोरोना का मिश्रण ना बढ़े इसलिए सारे इटली शहर में लॉग डा ऊन किया गया .जिसकी परेशानी से लोग घर में कैद है . पर इन लोगो का समय घर में ही बैठकर किसी तरह कठने के लिए एक पॉर्न 3 अप्रैल 2020  तक  प्रिमिय म सेवा मुफ़्त मेे दी है . जिन पॉर्न विडीओ  के लिए  हर माह 700 रूपए से भी  ज्यादा  गिनने पड़ते थे , अब  इठली वासियों को वह  मुफ़्त मेे देखने मिलेंगे . लेकीन उस पॉर्न कंपनी ने इस वेबसाइट के कमाई का एक हिस्सा लोगो की मदत लिए देने का ऐलान भी किया है . यदि सोशल मीडिया पर की चर्चा को हम  सहिभी माने तो इन दिनों इटली में इंटरनेट का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर हो रहा है . अब इसमें पॉर्न मूवी या विडिव्हो देखने वाले कितने होंगे यह अलग ही विषय है . यदि कोई एक घटना घटी तो उसका किसी और से नाता जोड़ने की कोशिश होती हैं . उसी तर्ज पर कोरोना को लेकर निर्माण हुए डर का दर्शन इसके पहले ही साल 2011 में  आई  हॉलीवुड 
केस्टिव्हन सोडरबर्ग की अंग्रेजी फिल्म  कंटेजि यन नामक फिल्म में  दिखाई देने जाने की चर्चा भी अब रंग चुकी हैं . कंटेजियन यह फिल्म सिव्हर एकुरेट रेस्पेरिटी  सिंड्रोम स्वाइंन फ्लू नामक बीमारी से हुए गंभीर परिणाम पर
 ब्योतने आई थी . कंटेजियन फिल्म की नायिका कई 
सैलानि बनकर घूमने गई रहती है . पार्क किसी अज्ञात बीमारी को लेकर फिर अपने शहर आती हैै. और कुछ दिनों बाद उसकी मृत्यु हो जाती हैं . फिर उसी नायिका के बच्चे की भी मौत उसी  अज्ञात बीमारी से ही हो जाती हैं . फिर आहिस्ता आहिस्ता उस बीमारी का जाने अंजाने में फैला व बढ़ जाता है . उस फिल्म में से निर्माण हुआ चित्र वर्तमान की स्थिस्थी में अब के विश्व में फैली स्थिति के जैसे ही है . जिसके दृश्य अब सोशल मीडिया पर  वायरल हो चुका हैं . गूगल में काम करने वाले कर्मचारी का विवाह हो गया . विवाह के बाद वह शादी शुदा जोड़ा हनीमून के लिए इटली जाते है .  हनीमून का मज़ा लेकर वे फिर बैंगलोर आए . उसी समय उस गूगल के  कर्मचारी की  जांच की गई तो उसे कोरोना की बीमारी ने जकड़ा करके साबित हुआ . अपने नए नवेले पति को कोरोना होने की खबर पाते ही वह उसे हमेशा के लिए पहले दिल्ली , फिर वहां से आग्रा अपने मायके  भाग  गई .  पर जब पुलिस ने उसको खोजा तब उसकी भी  कोरो ना कि बीमारी से मौत हो गई करके पता चला . उसकी मौत के बाद उस महिला के मायके के लोग डर के साए में रहे . इसके अलावा उस नववधू ने जिन जिन वाहनों से सफ़र किया उन वाहनों में के साथी यात्री भी कोरोना के धोखे में है . उस लिए डर के रहने के बजाय वक़्त पर ही स्वयं होकर इलाज कर लेना कितना जरूरी है , यही नजर आता है . कोरोना से बचने के लिए डब्लुएचवो  ने कुछ इलाज बताए हैं , इस वायरस से बचने के लिए 
अल्काहोल रहे हंडवाश से लगातार हाथ धोए जाए . 
परिसर कुछ बुदुजिवियो 
 ने  अल्काहोल मतलब शराब ऐसा निकाला . ऐसी कई पोस्ट सोशल मीडिया पर व्हायरल हुईं . शराब पीने वालों को कोरोना की बाधा नहीं होंगी , ऐसी भी अफ़वाये फैलाई गई . पर यह सब काफी धोखा दायक है . शराब पीने से शरीर पर कई तरह बुरे परिणाम हो सकते हैं . यह हमें नहीं भुलना चाहीए . 
इसी बीच गो... गो कोरोना  यह केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास आठवले जी का व्हिडिओ बड़ी ही  तीव्रता से वायरल हो चुका . जिसपर उलटी सुलटी प्रतिक्रिाया सामने आई . इसके अलावा कोरोना  को लेकर कई व्हिडिओ वायरल हो चुके हैं . 
कुछ फिल्मों के दृश्य एडिट कर धमाल व्हिडिओ बनाए गए है . तो कोरोना  पर हैलो कौन ....करोना 
वायरस यह यह हिंदी गीत भी अब धूम मचा चुका है . अमिताभ बच्चन जी एवम् अक्षय कुमार ने भी कोरोना  को लेकर जनता से अपील करते कहाहै के यह वायरस हमसे भी आगे जा रहा है . हमें सरकार की सुननी चाहिए . यह सब पहले के ही तरह ठीक हो जाएगा . 
इस जैसे  अन्य भी कई  अलग अलग घटनाएं घटने के कारण डर के माहौल में भी इस तरह के अनोखा  कारनामों की अजीब चर्चा रंग मनोरंजन हो रहा हैं . 


साल 1952 में अभिनेता प्रेमनाथ और अभिनेत्री मधुबाला पर प्रदर्शित साकी नामक हिंदी फिल्म में 
दूर दूर से जी , दूर से ही दूर से ,
दूर दूर से हां जी दूर दूर से .... 
पास नहीं आइए , हाथ ना लगाइए   . 
जैसे बोल पर एक गीत चित्रित किया गया था , जों इं दिनों के परिस्थिति पर लागू होता है . 
लेकिन जिस चीन के जिस वूहान  से वायरस पूरी दुनिया में हाह: कार मचा रहा है उसी वुहान दे अब अच्छी खबरे आ रही है , पर वहीं वायरस इटली में इतना बढ़ा के आज तारीख 22  मार्च 2020 तक कुल 627 लोग मौत के मुंह में चले गए है . इसलिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री जी के साथ साथ , आरोग्य मंत्री राजेश टोपे जी , गृह मंत्री अनिल देशमुख जी खुद कोई भी मांस ना पहनते हुए भी राज्य की जनता की चिंता दूर करने में लगे है . जिन्हें कई अस्पतालों के डॉक्टर्स , परिचारिकएं , पुलिस  वाले भी अपने दिन रात इक्कठा कर सहयोग कर रहे है . इसमें को रोना को लेकर हर पल की खबरे लोगो पहुंचाने वाले पत्रकारों एवम्  कैमेरामैंन का भी बड़ा सहयोग है .