लखनऊ I श्री कृष्णा फाउंडेशन (समाज सेवी संस्था) ने भीख मांगने एवं कूड़ा बीन कर अपना एवं अपने परिवार का भरण पोषण करने वालों को भोजन करवाया।
संस्था के अध्यक्ष श्री पवन कुमार सोनी ने लखनऊ के चौक स्थित शाहमीना शाह की दरगाह के पास जो लोग बैठ के भीख मांग कर अपना एवं अपने परिवार का पेट भरते है उनको खाने की पैकेट भेंट की एवं उन सभी लोगों के साथ जमीन में बैठ कर सभी को अपने हांथों से चाय एवं बिस्कुट भी खिलाया I संस्था के सचिव शिवम सोनी का कहना है कि संस्था ऐसे कार्य को अकसर करती रहती है। ऐसा करने से मन को सुकून मिलता है। संस्था के अध्यक्ष श्री पवन कुमार सोनी का सभी लोगों से निवेदन करते हुऐ कहना कि जब आप किसी पार्टी में जाते है तो प्लेट में ज्यादा खाना परोस लेते है पर आप उसे खा नही पाते फिर उसे फेंक देते है आपसे हाँथ जोड़ कर निवेदन है कि *उतना ही लें थाली में व्यर्थ न जाये नाली में*।
इस पहल में संस्था की टीम से संस्था के अध्यक्ष श्री पवन कुमार सोनी, सचिव शिवम सोनी, शशांक सोनी, सिद्धांत सोनी, शिवम गुप्ता मौजूद रहे I
होली के शुभ अवसर पर श्री कृष्णा फाउंडेशन ने ग़रीबो को भोजन करवाया*